कंगना रनौत का दफ़्तर बीएमसी ने तोड़ा !

 कंगना रनौत का दफ़्तर बीएमसी ने तोड़ा, अभिनेत्री ने फिर मुंबई को बताया 'POK'


मुंबई महानगरपालिका की एक टीम ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के कुछ हिस्सों को ढहाना शुरू किया है जिन्हें वो अवैध तरीक़े से किया गया बदलाव बता रहे हैं.


कंगना रनौत ने भी ख़ुद ट्वीट कर इस कार्रवाई की तस्वीरें पोस्ट की हैं और एक बार फिर मुंबई की तुलना 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' से की है. उनके पिछले ऐसे बयान को लेकर हंगामा मचा था.

मुंबई पहुंची कंगना रनौत

कंगना को HC से मिली राहत

कंगना रनौत: बीजेपी-शिवसेना की लड़ाई में मोहरा या खिलाड़ी ?

उन्होंने बुधवार को लिखा, "मैं कभी भी ग़लत नहीं होती और मेरे दुश्मनों ने इसे बार-बार साबित किया है. इसलिए मेरी मुंबई अब पीओके है."


कंगना बुधवार को ही हिमाचल प्रदेश से मुंबई लौट रही हैं.

कंगना रनौत: बीजेपी-शिवसेना की लड़ाई में मोहरा या खिलाड़ी ?

कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा

अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र विधानसभा करेगी कार्रवाई

उन्होंने रास्ते से ही ट्वीट करते हुए लिखा "ऐसे समय जब मैं मुंबई दर्शन के लिए एयरपोर्ट निकल रही हूँ, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी प्रॉपर्टी को अवैध तरीक़े से तोड़ने के लिए पहुँच गए हैं."





 वहीं कंगना रनौत के वकील ने बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी की कार्रवाई के विरूद्ध अपील दायर की है जिसपर आज सुनवाई हो सकती है.

इससे पहले सोमवार को कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ़्तर पर बीएमसी की एक टीम पहुंची थी जिसके बाद कंगना ने दावा किया था कि उनका बंगला तोड़ा जा सकता है.



लेकिन मंगलवार को कंगना ने बताया कि "बीएमसी वाले आज नहीं आए, नोटिस लगाकर चले गए कि अपने ऑफ़िस का लीकेज ठीक करवाइए."

कंगना रनौत: बीजेपी-शिवसेना की लड़ाई में मोहरा या खिलाड़ी ?

कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा

अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र विधानसभा करेगी कार्रवाई

कंगना ने मंगलवार को फिर ट्वीट किया, "सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी की जो आलोचना की थी, उसकी वजह से वे आज बुलडोज़र लेकर नहीं आए. इसके बजाय उन्होंने एक नोटिस चिपका दिया कि मेरे दफ़्तर में चल रही लीकेज की समस्या को बंद किया जाए." 



"आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं. उन्होंने ज़बरदस्ती मेरे आफ़िस का सभी चार्ज ले लिया और सबकुछ मापने लगे, उन्होंने पड़ोसियों को भी परेशान किया और कहा- "वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा". मुझे जानकारी मिली है कि वह लोग कल मेरी संपत्ति को ढहा देंगे."


हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि वे मुंबई में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की थी जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से लेकर शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधा था.


बीएमसी के इस दौरे को शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना के बीच चल रही कड़वाहट भरी बयानबाज़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है.

सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से कंगना रनौत को वाई प्लस सिक्योरिटी देने का फ़ैसला लिया गया है.

इस पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "मुंबई या महाराष्ट्र जो भी भी उसका अपमान करता है, ऐसे व्यक्ति को केंद्र शासन 'Y' प्लस की सुविधा देता है ये बहुत ही आश्चर्यकारक और दुखकारक है. महाराष्ट्र कोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस का ही नहीं है. भाजपा का भी है पूरी जनता का है."

कंगना रनौत: बीजेपी-शिवसेना की लड़ाई में मोहरा या खिलाड़ी ?

कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा

अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र विधानसभा करेगी कार्रवाई

 

0 टिप्पणियाँ