#FarmersProtest पर बोले अमित शाह, किसानों का प्रदर्शन राजनीतिक नहीं
केंद्र के नए कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि ये क़ानून किसानों के कल्याण के लिए है. साथ ही उन्होंने किसानों के प्रदर्शन को गैर राजनीतिक बताया
हैदराबाद नगर निगम के अंतिम दौर के चुनाव प्रचार के सिलसिले में अमित शाह रविवार को हैदराबाद में थे.
संवाददाताओं के साथ बातचीत में शाह ने कहा, "नए कृषि क़ानून किसानों के कल्याण के लिए हैं. लंबे समय के बाद किसान बंधन वाली व्यवस्था से बाहर आने जा रहे हैं. जो भी इनका राजनीतिक विरोध करना चाहता है करने दें. मैंने ये कभी नहीं कहा कि किसानों का प्रदर्शन राजनीतिक है और ऐसा कभी कहूँगा भी नहीं."
शाह प्रदर्शनकारी किसानों से पहले ही यह अपील कर चुके हैं कि वो बुराड़ी के मैदान में प्रदर्शन के लिए बैठें और जैसे ही वो निर्धारित जगह पर आते हैं केंद्र सरकार उनसे बातचीत करेगी."
हालांकि रविवार को प्रदर्शनकारी किसान इस बात पर डटे रहे कि वो बुराड़ी नहीं जाएंगे और केंद्र सरकार की ऐसी किसी शर्त को नहीं मानेंगे.
0 टिप्पणियाँ