#FarmersProtest पर बोले अमित शाह - किसानों का प्रदर्शन राजनीतिक नहीं !

 #FarmersProtest पर बोले अमित शाह, किसानों का प्रदर्शन राजनीतिक नहीं

 

अमित शाह, Amit Shah


केंद्र के नए कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि ये क़ानून किसानों के कल्याण के लिए है. साथ ही उन्होंने किसानों के प्रदर्शन को गैर राजनीतिक बताया

 
हैदराबाद नगर निगम के अंतिम दौर के चुनाव प्रचार के सिलसिले में अमित शाह रविवार को हैदराबाद में थे.

संवाददाताओं के साथ बातचीत में शाह ने कहा, "नए कृषि क़ानून किसानों के कल्याण के लिए हैं. लंबे समय के बाद किसान बंधन वाली व्यवस्था से बाहर आने जा रहे हैं. जो भी इनका राजनीतिक विरोध करना चाहता है करने दें. मैंने ये कभी नहीं कहा कि किसानों का प्रदर्शन राजनीतिक है और ऐसा कभी कहूँगा भी नहीं."

शाह प्रदर्शनकारी किसानों से पहले ही यह अपील कर चुके हैं कि वो बुराड़ी के मैदान में प्रदर्शन के लिए बैठें और जैसे ही वो निर्धारित जगह पर आते हैं केंद्र सरकार उनसे बातचीत करेगी."

हालांकि रविवार को प्रदर्शनकारी किसान इस बात पर डटे रहे कि वो बुराड़ी नहीं जाएंगे और केंद्र सरकार की ऐसी किसी शर्त को नहीं मानेंगे.

0 टिप्पणियाँ