Whatsapp विवाद में Signal ऐप की कैसे हुई चांदी? गूगल प्ले स्टोर से दनादन हो रहा डाउनलोड, जानें खासियतें

 Whatsapp विवाद में Signal ऐप की कैसे हुई चांदी? गूगल प्ले स्टोर से दनादन हो रहा डाउनलोड, जानें खासियतें


नई डेटा प्राइवेसी पॉलिसी के बाद व्हाट्सऐप को दुनियाभर में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप्लीकेशन की खूबियां लोगों को ज्यादा ही पसंद आ रही हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर सिग्नल ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।दरअसल, व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों का डेटा फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने की तैयारी चल रही है। नए अपडेट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप की सेवाएं जारी रखने के लिए 8 फरवरी, 2021 तक पॉलिसी स्वीकार करें नहीं तो ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यानी बिना व्हाट्सऐप की नई नीति को स्वीकार किए इसका इस्तेमाल संभव नहीं होगा। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग सिग्नल और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप पर पलायन करने लगे हैं।

एलन मस्क के ट्वीट से बढ़ी सिग्नल की लोकप्रियता

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि वह व्हाट्सऐप का नहीं बल्कि सिग्नल ऐप का उपयोग करते हैं। इसके बाद से लोग लगातार सिग्नल एप को डाउनलोड कर रहे हैं। यही वजह है कि देखते ही देखते सिग्नल एप ने व्हाट्सऐप को पीछे छोड़ दिया है।

ग्रुप बनाकर कोई भी नहीं जोड़ सकता है

इसमें व्हाट्सऐप की तरह ग्रुप बनाकर कोई भी नहीं जोड़ सकता है। इसके लिए बकायदा इनवाइट भेजना पड़ता है, जिसे स्वीकार करने के बाद ही व्यक्ति उसका हिस्सा बन पाता है। इसमें व्यक्ति का आईपी एड्रेस सुरक्षित रहता है। साथ ही पिन सेट करने का विकल्प भी होता है ताकि कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल न कर पाए।


सिग्नल ऐप की खास बातें

- सिग्नल एप को सबसे सुरक्षित एप में से एक माना जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर डाटा चोरी का खतरा नहीं है
- यह एप यूजर्स से निजी जानकारी नहीं मांगता, व्हाट्सएप के साथ भी फिलहाल ऐसा ही है
- यह एप यूजर्स का चैट बैकअप क्लाउड स्टोरेज पर नहीं भेजता, सारा डेटा आपके फोन में ही सेव रहता है
- इस एप का एक और खास फीचर यह है कि यहां पुराने मैसेसेज खुद ही गायब हो जाते हैं
- इसमें ऐसे फीचर भी हैं, जिससे चैट का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है।
- व्हाट्सएप की तरह यहां ग्रुप बनाकर कोई भी मर्जी के बिना आपको जोड़ नहीं सकता, इसमें पहले अनुरोध भेजना होता है

व्हाट्सऐप की खासियत

.व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में आप 256 लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। ग्रुप चैट में आप मैसेज के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि ग्रुप वीडियो कॉल में एक बार में सिर्फ 8 लोगों को ही शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस फीचर भी देता है।

टेलीग्राम की खासियत

टेलीग्राम एप पर ग्रुप में लोगों की लिमिट दो लाख है। जबकि व्हाट्सएप की यह लिमिट महज 256 लोगों तक है। टेलीग्राम पर 1.5 जीबी तक की फाइल आप शेयर कर सकते हैं। एप में एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस पर वॉयस और वीडियो कॉल भी उपलब्ध है।


0 टिप्पणियाँ